CG Prime News@ भिलाई. रिसाली नगर (risali municipal corporation) में दो एमआईसी (MIC member) सदस्यों ने अपने पद से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया। रिसाली महापौर शशि सिन्हा ने अपने परिषद के दो सदस्यों के इस्तीफ़े को मंजूर कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार एमआईसी मेंबर चंद्र प्रकाश सिंह और परमेश्वर कुमार ने मेयर एन काउंसिल से इस्तीफा दिया है। महापौर परिषद के गठन के समय मेयर शशि सिन्हा ने चंद्र प्रकाश सिंह को राजस्व, बाजार और वाहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं, परमेश्वर कुमार को पुनर्वास, नगर नियोजन, उद्यानिकी और संचार विभाग का कार्यभार दिया गया था।
शुक्रवार को सौंपा इस्तीफा, गुरुवार को हुआ स्वीकृत
रिसाली नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एमआईसी सदस्यों ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा निगम प्रशासन को सौंपा था। इसके बाद, गुरुवार को मेयर शशि सिन्हा ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया। हालांकि, इस्तीफे के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
अब कौन होंगे नए एमआईसी सदस्य?
दो महत्वपूर्ण विभागों के पद खाली होने के बाद अब निगम प्रशासन जल्द ही नए एमआईसी सदस्यों की नियुक्ति करेगा। इसको लेकर नगर निगम के भीतर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
रिसाली नगर निगम में यह इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब कई योजनाओं पर काम चल रहा है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नए एमआईसी सदस्य कौन बनते हैं और नगर निगम की आगामी योजनाओं पर इसका क्या प्रभाव पड़ता है।

