Pharma company fire case आंध्रप्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम सेज की एसेंसिया कंपनी में बुधवार की दोपहर एक रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद आग लग गई। इसमें ७मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल बताए जा रहे हैं। आग लगने की खबर के बाद दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया। अच्युतपुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक आग लगने से रामबिली मंडल के दो मजदूर चपेट में आए हैं। घायलों का इलाफ जारी है। आग लगने की खबर के बाद अनकापल्ली और आस-पास के इलाकों से दर्जनों दमकल गाडिय़ों का स्टैंडबाई रखा गया था, क्योंकि यहां और भी कई रिएक्टर्स मौजूद है।
आग की वजह से पूरा इलाका धुएं से भर गया। जिससे बचाव अभियान में बाधा आई। कंपनी में एक हजार से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं और यह विश्व की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है। रिपोट्र्स के मुताबिक आस-पास के गांवों के लोगों ने बताया कि उन्होंने जोरदार धमाका सुना। हादसे के बाद कंपनी के बाहर कई कर्मचारी इक_ा हुए और पीडि़तों के लिए मुआवजा और रिएक्टर विस्फोट के लिए लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को सजा देने की मांग की गई है।

