Crime News: 13 साल के मासूम बेटे पर पिता ने की क्रूरता, उंगलियां डालकर फोड़ दी आंखें, इलाके में फैली सनसनी

मध्य प्रदेश से एक पिता की बेटे से क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जहां कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग बेटे की आंखों को फोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आरोप है कि बेटे ने पिता को नशा करने से मना किया तो पिता ने बेटे की आंखों में दोनों उंगलियां घुसा दी। बता दें कि दिल दहला देने वाली घटना भिंड शहर के पुरानी बस्ती इलाके की है।

वहीं इस खौफनाक घटना के बाद बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।  जहां आंखों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया है।

दोनों उंगलियां घुसेड़ दी

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की है। जहां 12 वर्षीय सगे बेटे की आंखों मे सोते समय पिता ने अपनी दोनों उंगलियां घुसेड़ दी और आंखें फोड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद परिवारजनों ने घायल नाबालिग बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बच्चे की आंखों का इलाज ग्वालियर में जारी है, प्राप्त सूचना के अनुसार एक आंख की हालत असुरक्षित तो दूसरी कुछ हद तक है सुरक्षित बताई जा रही है।