कोरबा। Breaking News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एसईसीएल गेवरा में इंटक नेता और वेलफेयर बोर्ड के मेंबर सीताराम साहू की बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में पंखे से लटका मिला। मृतका का नाम रोशनी साहू (29) के रूप में हुई है। बता दें कि घटना के समय रोशनी घर पर अकेली थी, जबकि उसेके पिता किसी काम से बाहर गए हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक, 11 मार्च मंगलवार को घटना के दिन दोपहर करीब 3 बजे पिता-बेटी के बीच मोबाइल पर बातचीत हुई थी। शाम को जब सीताराम साहू घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने पड़ोसियों की मदद से घर के पिछले दरवाजे से प्रवेश किया, जहां कमरे में रोशनी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। बेटी को फांसी के फंदे से लटके देख पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। फिलहाल परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
परिजन बोले – दहेज के लिए ससुराल पक्ष प्रताड़ित करते थे
परिजनों के मुताबिक, रोशनी की शादी तीन-चार साल पहले हुई थी। विवाह के एक साल बाद ही वह ससुराल से मायके आ गई थी। परिजनों ने बताया कि दहेज के लिए उनकी बेटी को ससुराल पक्ष प्रताड़ित करता था, जिससे वह परेशान रहती थी। पारिवारिक बैठकों में कई बार समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका। रोशनी अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी और उसके दो भाई हैं। घटना से परिवार टूट गया है।
जांच कर रही पुलिस
दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच कार्रवाई शुरू की गई। वहीं, परिजनों का बयान दर्ज किया गया। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।
