CG Prime News@दुर्ग. Job placement camp in Durg district, recruitment for 470 posts दुर्ग जिले में निजी क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 31 अक्टूबर को दुर्ग में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 470 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं 8 वीं पास से लेकर उच्च शिक्षित प्लेसमेंट कैंप में शामिल हो सकते हैं। चयनित होने पर 7 से 20 हजार तक वेतन मिलेगा।
इन कंपनी में होगी भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मालवीय नगर चौक दुर्ग में 31 अक्टूबर 2025 को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस प्लेसमेंट कैम्प में जय भोले फाईनेंशियन सर्विस दुर्ग के 20 पद (इंशोरेंस एडवाईजर), वन स्टाफिंस सॉल्यूशन प्रा.लि. के 39 पद (शिक्षक, फील्ड एसोसिएट, सोशल मीडिया ऑपरेटर, टेलीकॉलर, वीडियो एडिटर एवं काउंसलर) और सेफ इंटेलिजेंट सर्विस प्रा.लि. के 411 पद (सिक्युरिटी गार्ड, सिक्युरिटी सुपरवाईजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग मैनेजर एवं ट्रेनिंग ऑफिसर), कुल 470 रिक्त पदों हेतु भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
इन सभी पदों पर वेतन 7000 से 20000 रूपए तक है। 8वीं, 10वीं, 12वीं, आई.टी.आई., बी.ई./बी.टेक एवं कोई भी स्नातक शैक्षणिक योग्यताधारी आवेदक इस प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी erojgar.cg.gov.in, chhattisgarh rozgar app अथवा facebook.com/mccdurg रोजगार कार्यालय के सूचना पटल के माध्यम से प्राप्त कर सकते है।
यह दस्तावेज लाएं साथ
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक समस्त शैक्षणिक मूल प्रमाण/अंकसूची, पहचानपत्र (मतदाता परिचय पत्र/आधार कार्ड/पेनकार्ड/ड्रायविंग लाइसेंस / राशन कार्ड), रोजगार कार्यालय का पंजीयनपत्रक, छ.ग. निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र समस्त दस्तावेजों की (छायाप्रति) के साथ प्लेसमेंट रोजगार मेला में उपस्थित हो सकते हैं।



