Cg prime news Desk. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग करने उतरेगी। भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में आवेश खान की जगह ऑलराउंडर रमनदीप सिंह को शामिल किया गया है। रमनदीप सिंह भारत के लिए अपना डेब्यू कर रहे हैं। जानिए किसको मिली टीम में जगह…।
भारत की प्लेइंग इलेवन-
संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती।
साउथ अफ्रीकी की प्लेइंग इलेवन-
रयान रिकेल्टन, रीज़ा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को जानसन, एंडिले सिमलेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और लूथो सिपाम्ला।