छत्तीसगढ़ में डायल-112 में बार-बार फोन करना युवक को पड़ गया भारी, गाली-गलौज और बदसलूकी से पहुंच गया जेल, जानिए क्या है पूरा मामला

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक को टोल फ्री एमरजेंसी नंबर डायल-112 में बार-बार फोन करना भारी पड़ गया। शराब के नशे में डायल-112 को फोन कर बदसलूकी करने पर सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वह नशे में पुलिस को फोन पर ठीक से काम नहीं कर रहे हो कहता था। इसके अलावा उसने 112 के कर्मचारियों को कई बार बुलाकर गाली-गलौज भी की।

कर्मचारियों से करता था गाली-गलौज
सिविल लाइन पुलिस के मुताबिक, सोनू साहू पंडरी के गांधीनगर में रहता है। सोनू रात में नशे की हालत में एमरजेंसी सर्विसेज के लिए उपलब्ध डायल-112 को फोन करता था। फिर फोन पर मौजूद कर्मचारियों से गलत तरीके से बातचीत करता था। आरोपी ने कई बार 112 को बुलाकर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी भी की।

पुलिस में की शिकायत
इस मामले में आपातकालीन ऑफिस से एक ही नंबर से बार-बार फोन कर गलत व्यवहार किया गया। तो आपातकालीन विभाग के अफसरों ने पुलिस से युवक की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी खोजबीन कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्रवाई की है।