CG Prime News @ भिलाई. Murder in bhilai छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक भाई ने अपने ही सगे भाई की हत्या कर दी। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना मंगलवार देर रात छावनी थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने फरार आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ASP पद्मश्री तवर ने बताया कि छावनी थाना अंतर्गत मंगलवार रात्रि में हुए हत्याकांड का आरोपी राज सिंह उर्फ राम शंकर उर्फ़ राजेश को देर रात पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ चल रही है। आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। घटना में प्रयुक्त हथियार को भी जब्त कर लिया गया है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह का अपने छोटे भाई राज सिंह के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा होता था। मंगलवार सुबह से ही दोनों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। देर रात तक यह झगड़ा और भी ज्यादा बढ़ गया इसके बाद छोटे भाई राज सिंह ने पास में रखी कुल्हाड़ी से बड़े भाई महेंद्र पर हमला कर दिया जिससे बड़े भाई की मौत हो गई बड़े भाई को मार कर छोटा भाई मौके से फरार हो गया था।
छावनी थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार रात मृतक के नंदनी रोड स्थित मकान पर पहुंची। जहां पर खून से लथपथ मृतक का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया की दोनों परिवार एक ही घर में रहते हैं। लेकिन रसोई अलग-अलग है। जमीन और प्रॉपर्टी को लेकर दोनों भाइयों के बीच में लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार रात को यह विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया।

