भिलाई में युवक ने बिल्डिंग के पांचवें मंजिल से कूदकर किया सुसाइड, अंतिम बार ताई और ताऊ से किया 35 मिनट बात

भिलाई@CG Prime News. पंडित दीनदयाल कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड जुनवानी खम्हरिया में शनिवार सुबह हड़कंप मच गया। अल सुबह यहां के ब्लॉक के 5 वें मंजिला से कूदकर एक युवक ने खुदकुशी कर लिया। युवक की खून से लथपथ लाश देखकर सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले कॉलोनीवासियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद मरच्यूरी में रखवा दिया। जानकारी के मुताबिक पहले भी सुसाइड करने का प्रयास कर चुका है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी ने बताया कि न्यू खुर्सीपार निवासी ललित शर्मा (25 वर्ष) घर से दोस्त से मिलने गया था। जहां उसने लिफ्ट वाले स्टोर रुम में झोला रखा। इसके बाद शराब का सेवन किया परिजनों को दे दी गई है। आत्महत्या से पहले अपनी बहन और मां को फोन किया और कैलकुलेटर मेरी नौकरी छुट गई है। मुझे नौकरी नहीं मिल रही है। सुसाइड करने की जानकारी दी थी। मां व बहन ने उसे समझाया।

ताई और ताऊ को रात करीब 1 बजे बात की

टीआई सुरेश ध्रुव ने बताया कि ने बताया कि रात करीब 1 बजे अपने ताई और ताऊ से करीब 35 मिनट तक बात किया। शराब के नशे में उनसे कूदकर जान देने की बात कर रहा था। सुबह करीब 6 बजे मॉर्निंग वॉक करने वाले उसे जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा। मौके पर फॉरेंस्क टीम पहुंची। मामले में जांच की जा रही है।

डेढ़ माह पहले ही क्वाटर छोड़ा था

पुलिस ने बताया कि युवक पहले उसी बिल्डिंग में किराए से रहता था। डेढ़ माह पहले ही किराए का मकान छोड़ा था। बिल्डिंग के चौकीदारी ने पुलिस को बताया कि शनिवार सुबह 4 बजे यहां कोई लाश नहीं थी। संभवत: युवक ने 4 बजे के बाद बिल्डिंग से कूदकर जान दी है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया।