@cgprimenews/भिलाई. नई शिक्षा नीति के तहत पढऩे और पढ़ाने का तरीका पूरी तरह बदल गया है। नए विषय लागू किए गए हैं, जो विद्यार्थियों की स्किल को वैल्यू एडेड करेंगे। इसी बीच कल्याण महाविद्यालय में करीब दो दशक से संचालित कोर्स इंश्योरेंस अब इस साल से बंद हो जाएगा। पूर्व और अंतिम विषय के विद्यार्थियों को ही यह कोर्स पढऩे को मिलेगा, जबकि प्रथम वर्ष बीए में एडमिशन हासिल करने वाले छात्रों को अब इंश्योरेंस विषय चुनने का विकल्प नहीं मिलेगा।
इस साल के एडमिशन के दौरान कुछ बच्चों ने प्रथम वर्ष में इंश्योरेंस विषय चुना था, लेकिन बाद में उच्च शिक्षा विभाग ने नया सब्लेक्ट्स पूल लागू कर दिया, जिसके बाद कल्याण महाविद्यालय प्रबंधन ने बीए का इंश्योरेंस कोर्स को बंद कर दिया। जिन विद्यार्थियों ने यह विषय चुना था, उनको सूचना दी गई कि यह कोर्स अब आगे जारी नहीं रहेगा, इसलिए नए कोर्स का चुनाव करें। विद्यार्थियों ने भी इसके बाद नए सब्लेक्ट्स पूल में से विषय का चुनाव कर लिया।
अब आखिरी मेरिट से प्रवेश
हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्ध 161 निजी व शासकीय कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए सामान्य नियम से अब तीन दिनों का समय ही शेष बचा है। कॉलेज मंगलवार को आखिरी मेरिट सूची का प्रकाशन करेंगे। इसके बाद 25 जुलाई तक चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज पहुुंचकर एडमिशन लेना होगा। इसमें चूकने वाले विद्यार्थियों को दोबारा एडमिशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
25 जुलाई के बाद कॉलेजों में थम जाएगा एडमिशन
25 जुलाई के बाद कॉलेजों में एडमिशन थम जाएंगे। इसके बाद सिर्फ कुलपति के निर्देश और अनुमति से ही ६ दिनों के लिए एक बार फिर पोर्टल खोला जाएगा, जिसमें एडमिशन लेने के लिए आवेदन करना होगा। इस बार भी आवेदन करने में लेटलतीफी दिखाने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज प्रवेश के लिए सीधे एक साल का इंतजार करना होगा।
दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्र पढ़ सकेंगे इंश्योरेंस
कल्याण कॉलेज प्राचार्य डॉ. आरपी अग्रवाल ने बताया कि हेमचंद विश्वविद्यालय से एनईपी का नया सब्जेक्ट्स पूल मिला है। इसके तहत ही विद्यार्थियों को विषयों का चयन करना होगा। इंश्योरेंस का कोर्स प्रथम वर्ष के छात्र नहीं चुन पाएंगे, लेकिन द्वितीय और फाइनल ईयर के बच्चों को इसकी पढ़ाई और परीक्षा दोनों में शामिल होने का मौका होगा।
