भिलाई . साइंस कॉलेज दुर्ग में संचालित इग्नू सेंटर ने सोमवार को स्थापना के 30 साल पूरे कर लिए हैं। 1987 में राष्ट्रीय इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से साइंस कॉलेज में अध्ययन केंद्र की स्थापना की गई थी। इस सेंटर द्वारा आज तारीख तक 30 हजार विद्यार्थियों को पढ़ाया जा चुका है। दुर्ग इग्नू सेंटर से अब विद्यार्थियों को काउंसलिंग की सुविधा दिल्ली मुख्यालय से मिल सकेगी।
ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में
हर विषय के लिए विद्यार्थियों को डाउट क्लीयर सेशन ऑनलाइन कराए जाएंगे। इग्नू की ओर से हर विषय के सेशन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। साल २०२० में आए कोविड के बाद से इग्नू में डाउट क्लीयर सेशन ऑफलाइन के तौर पर काफी समय से बंद रहे। दुर्ग इग्नू सेंटर से भी काउंसलर्स को हटा दिया गया था। यह पूरी व्यवस्था अब पटरी पर जल्द लौटने जा रही है। अभी विद्यार्थी ऑनलाइन सेशन के जरिए विषय को लेकर अपने डाउट क्लीयर करेंगे। इसके बाद आने वाले दिनों में यह कक्षाएं ऑफलाइन भी दुर्ग इग्नू में लगेंगी।
ऑनलाइन आवेदन 27 तक
दुर्ग इग्नू में अभी एमए, एमकॉम, बीलिब, एमलिब, पीजीसीजीआई, पीजीडीडीएम, बीसीए, एमसीए, एमएसडब्ल्यू, बीएसडब्ल्यू के साथ विभिन्न कोर्स में 27 अक्टूबर तक ऑनलाइन प्रवेश लिया जा सकता है। इसके अलावा इस अध्ययन केन्द्र में एमबीए के 25 से अधिक बैच निकल चुके है। इनमें अधिकांश विद्यार्थियों में भिलाई इस्पात संयंत्र और अन्य औद्योगिक एवं शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी शामिल है।
