दुर्ग. दुर्ग संभाग के राजनांदगांव जिले के एक मरीज की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। कोरोना पीडि़त मरीज एक अन्य बीमारी से भी ग्रसित था। प्रदेश में कोरोना संकट हर गुजरते दिन के साथ गहराता जा रहा है। सोमवार को प्रदेश में 209 नए पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई। वहीं कोरोना के साथ अन्य बीमारियों से ग्रस्त चार मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन चार मरीजों की कोरोना से मौत हुई है उसमें तीन रायपुर जिले और एक राजनांदगांव जिला का मरीज शामिल है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कारण 28 लेागों की मौत हो चुकी है।
राजनांदगांव जिले में मिले 14 नए मरीज
राजनंादगांव जिले में एक बार फिर 14 नए कोरोना केस सामने आए हैं। नए मामलों में दो शहर और बाकी जिले के अन्य जगहों से हैं। सोमवार को ही 24 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। राजनांदगांव जिले में इस समय कोरोना से रिकवरी की दर 83 प्रतिशत है। राजनांदगांव जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार यहां से केस सामने आ रहे हैं। हालांकि यह राहत की बात है कि ज्यादातर मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। ठीक होने का प्रतिशत बेहतर है लेकिन अनलॉक होने के बाद ही 4 सौ से ज्यादा मामले आ चुके हैं।