पिस्टल, कट्टा और जिंदा करतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार, खेत में दौड़ाकर जवानों ने दबोचा

cgpmimenew@ भिलाई. पुलिस ने पिस्टल व कट्टा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक पिस्टर तो दूसरा कट्टा समेत दो जिन्दा कारतूस रखा था। पुलिस ने आरोपी टिकेश्वर चंद्राकर और चुन्नी लाल चौहान के कब्जे से बरामद कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25,27 आम एक्ट के तहत कार्रवाई की।
भिलाई -3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक पिस्टल लेकर अपराध करने की नियत से घूम रहा है। तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुंचे। सिरसा कला निवासी आरोपी टिकेश्वर चंद्राकर उर्फ पिन्टू(36 वर्ष) पकड़ा गया। वहीं पुरैना निवासी चुन्नी लाल चौहान ने पुलिस की गाड़ी देखते ही भागने लगा। तत्काल उसका पीछा किया। करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाते हुए जवानों ने उसे भी दबोच लिया। तलाशी ली गई तो कमर में कट्टा खोसा हुआ था। दोनों को पकड़कर थाना लाकर कार्रवाई की गई।
वीवीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद पिस्टल व कट्टा के साथ घुम रहा था आरोपी
चौकाने वाली बात यह है कि भिलाई तीन वीवीआईपी इलाका है। जहां उक्त आरोपी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूश के साथ घूम रहे थे। बता दें इस में टिकेश्वर ऐसा आरोपी है, जो पूर्व में पदुमनगर व रसमड़ा के एटीएम कों गैस कटर से एटीएम मशीन व सहकारी केन्द्रीय बैंक में सेंधमारी की वारदात को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। वह जेल जा चुका है।
यूपी से खरीदा था कट्टा
आरोपी टिकेश्वर ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि सिलतरा की एक कंपनी में काम करता है। पिस्टल और कट्टा रखने का शौकीन है। उसने कंपनी में काम के दौपान एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले से उसकी मुलाकात हुई। उसी से पिस्टल खरीदना स्वीकार किया।
वर्जन
सूचना मिलते ही टीआई संजीव मिश्रा ने टीम के साथ मौके पर दबिश दी। दोनों आरोपियों के पकडऩे में सफलता मिली। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। शातिर दोनों आरोपियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

Leave a Reply