जनहानि नहीं, 6 सिलेंडर फटे
CG Prime News@भिलाई. छावनी कैंप शारदापारा बैंकुंठनगर स्थित युग निर्माण विद्यालय (yug nirman school) के पास केटरर्स (catterers) के गोदाम में आग लग गई। गोदाम में रखे सिलेंडर आग की चपेट में आ गए और एक के बाद एक सिलेंडर फटने की आवाजें आने लगीं। इससे पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल अग्निशमन दल को बुलाया, जिन्होंने आग पर काबू पा लिया।
घटना शुक्रवार शाम करीब 7:15 बजे की है। महादेव केटरर्स के संचालक देवेन्द्र कुमार ने जुअल किशोर का मकान किराए पर लिया था, जिसमें टेंट हाउस की सामग्री और कमर्शियल 12 सिलेंडर रखा था। अचानक आग लगने से करीब 6 सिलेंडर उसकी चपेट में आ गए और जोरदार धमाकों के साथ फटने लगे। छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग बुझाने के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई।
लोगों की उमड़ी भीड़
सिलेंडरों के धमाकों से मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और देखा कि केटरर्स के मकान से आग जल रही थी। सिलेंडरों के फटने की आवाजें पूरे क्षेत्र में गूंज रही थीं।