Big Breaking: सात साल की बच्चे की मौत से गुस्साए परिजनों ने भिलाई नर्सिंग हॉस्पिटल में किया जमकर हंगामा

भिलाई@ CG Prime News. उपचार के दौरान भिलाई नर्सिंग होम में सात साल के बच्चे की मौत के बाद परिजन भड़क गए। सोमवार दोपहर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि बार-बार रेफर के लिए कहने के बाद भी हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने मासूम को रेफर नहीं किया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

मृतक अमित यादव, उम्र सात साल के पिता विनोद ने बताया कि वे पुराना बस स्टैंड के पास पावरहाउस में रहते हैं। बीस जनवरी को उनका बेटा खेलते हुए गर्म पानी के पतीले में गिर गया। जिससे उसका हाथ और पीठ जल गया था। बच्चे को उपचार के लिए भिलाई नर्सिंग होम में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसके हाथ की सर्जरी की। आज अचानक बेटे की मौत हो गई। हमने कई बार डॉक्टरों से कहा कि बच्चे को दूसरे अस्पताल ले जाएंगे पर डॉक्टरों ने एक नहीं सुनी। सीधे बच्चे की मौत की सूचना दे दी। हंगामा बढ़ता देख अस्पताल में सुपेला थाना पुलिस पहुंची। परिजनों की शिकायत लेकर उन्हें शांत कराया।

Leave a Reply