श्रीराम जन्मोत्सव समिति का दुर्ग में विस्तार, काशीनाथ बनाए गए अध्यक्ष

दुर्ग@CG Prime News. खुर्सीपार स्थित राम मंदिर से वर्ष 1986 में अस्तित्व में आए श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पहली बार भिलाई से बाहर निकलकर दुर्ग में अपना विस्तार किया है। संगठन ने जिला संगठन की जिम्मेदारी काशीनाथ शर्मा व महावीर लोढ़ा को सौंपी है। काशीनाथ अध्यक्ष व महावीर महामंत्री बनाए गए हैं। वहीं युवा विंग का अध्यक्ष पूर्व मंत्री दिवंगत हेमचंद यादव के पुत्र जीत यादव को बनाया गया है।

इसे लेकर दुर्ग की राजनीतिक हल्कों में चर्चाएं तेज हो गई है। समिति ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और विजय बघेल से असंतुष्ट बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के जुड़ने की खबरें शुरू हो गई है। इन कार्यकर्ताओं ने सांसद बघेल से जुड़कर उनके चुनाव में बढ़कर भाग लिया। सांसद से बराबर सहयोग न मिलने पर वे अलग-थलग हो गए।

36 साल पहले श्रीराम जन्मोत्सव समिति का हुआ था गठन

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, महामंत्री बुधन ठाकुर, युवा विंग अध्यक्ष मनीष पांडेय, महिला अध्यक्ष मंजू दुबे ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में दुर्ग संगठन की घोषणा की। उन्होंने अध्यक्ष व महामंत्री के नाम सार्वजनिक किए। इसके साथ ही बीजेपी से लंबे समय से जुड़े कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का गमछा पहनाकर समिति में स्वागत किया।

यह समिति राजनीतिक संगठन नहीं हैं

युवा विंग के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ बीजेपी की विचाराधारा को समर्थन देते हैं। उनकी समिति किसी भी प्रकार से राजनीतिक संगठन नहीं है। समिति का काम धार्मिक व सामाजिक क्षेत्र में जारी है। उन्होंने कहा कि इस राम नवमी पर भिलाई की तरह दुर्ग में भी भव्य शोभायात्रा कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए निकाले जाने की बात कही। उन्होंने धार्मिक व सामाजिक स्तर पर किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आगामी योजनाओं को भी पत्रकारों से साझा किया।