DURG WEATHER : मानसून दुर्ग पर मेहरबान, बारिश का येलो अलर्ट

DURG WEATHER भिलाई . मौसम विभाग ने दुर्ग जिले में शनिवार को भी झमाझम बारिश की संभावनाओं के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों के लिए जिले में मध्यम बारिश का आंकलन है। सुबह से ही काले बादल छाए रहेंगे जो हल्की से मध्यम बारिश कराएंगे। इन दिनों वर्षा के लिए मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ यानी दुर्ग और रायपुर संभाग बताया गया है। शनिवार को आकाशीय बिजली से सावधानी बरतने की सलाह भी दी गई है। इधर, इससे पहले शुक्रवार को मानसून एक्टिव रहा जिसने पहट से शाम ४ बजे तक २५.६ मिलीमीटर बारिश कराई। वहीं गुरुवार की रात को भी १३.२ मिलीमीटर पानी बरसा। इस तरह २४ घंटों में ही ३८.८ मिलीमीटर (डेढ़ इंच) बारिश हो चुकी है। शुक्रवार की शाम को कुछ समय के लिए शाम को बारिश में विराम लगा, लेकिन रात होते ही दोबारा से बंूदाबांदी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते तेज बारिश में बदली। लगातार बारिश की वजह से निकली बस्तियों में परेशानियां बढ़ गई है। इसी तरह सडक़ों पर बने गड्डों में भरे पानी से दुघर्टनाएं हो रही है। मौसम विभाग ने चेताया है कि इस समय दुर्ग जिले के आउटर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना अधिक है, ऐसे में बारिश की स्थिति में पेड़ों के नीचे नहीं रुककर किसी शेड के नीचे ठहरें।

एनीकट से 4 फीट ऊपर शिवनाथ

लगातार बारिश होने और मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने से शिवनाथ नदी महमरा एनीकट के ऊपर 8 फीट पानी बह रही है। इससे तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में पानी की स्थिति को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता एसके पाण्डेय ने बताया कि मोंगरा बैराज से 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वर्षा की स्थिति बनी रही तो मोंगरा बैराज से और ज्यादा पानी छोड़ा जा सकता हैं। वर्तमान स्थिति में तांदुला जलाशय में 46 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 58 प्रतिशत, खपरी जलाशय 74 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 27 प्रतिशत जल भराव हो चुका है।

अब तक 320 मिमी औसत वर्षा

जिले में एक जून से 26 जुलाई तक 320 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा 555.2 मिमी पाटन तहसील में हुई है, जबकि न्यूनतम 209 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 276.0 मिमी, तहसील धमधा में 230.6 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 277.2 मिमी और तहसील अहिवारा में 317.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। शुक्रवार को तहसील दुर्ग में 6 मिमी, धमधा तहसील में 11.1 मिमी, पाटन तहसील में 16.1 मिमी, बोरी तहसील में 6.1 मिमी, भिलाई-3 तहसील में 1.4 और अहिवारा तहसील में 16.5 वर्षा रिकॉर्ड की गई है।

अगले कुछ दिन बारिश का मुख्य क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर व दुर्ग संभाग रह सकता है। इनके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। कुछ क्षेत्रों में बिजली गिरने की भी संभावना बन रही है।
एचपी चंद्रा, मौसम विशेषज्ञ