रायपुर. CG Prime News. मुख्यमन्त्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर नगर पालिक निगम की ओर से भेंट की गई एम्बुलेंस की अपने निवास स्थान से शुरुआत कर स्वास्थ्य विभाग को सौर दिया. अब नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों को प्रदेश में पहली निःशुल्क वेंटीलेटर सुविधा से युक्त एम्बुलेंस सेवा मिलेगी. नगर निगम के महापौर व अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को इस कार्य के लिए सराहना की.

मुख्यमन्त्री ने विश्वास व्यक्त किया कि नोवल कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को त्वरित उपचार उपलब्ध होगा. वेंटीलेटर युक्त एम्बुलेंस की निःशुल्क सेवा एवं सुविधा राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के लिए कोरोना वायरस के संक्रमण की कारगर रोकथाम के महाअभियान में निश्चित रूप से काफी सहायक सिद्ध हो सकेगी. शुभारम्भ के अवसर पर प्रदेश क़ृषि मंत्री व रायपुर जिला प्रभारी रविन्द्र चौबे, रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, जोन 6 की जोन अध्यक्ष निशा यादव, सहित रायपुर नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी की उपस्थित रहे.
