भिलाई@ CG Prime News. ग्राम किकिरमेटा निवासी किसान मंगलूराम निषाद 25 लाख रुपए की लाटरी के लालच में आकर अपने जीवनभर की जमापूंजी गवा बैठा। ठग ने उसके मोबाइल पर फोन किया कि केबीसी से बोल रहा हूं। तुम्हारे नाम से 25 लाख रुपए की लाटरी लगी है। यह सूनते ही मंगलूराम की खुशी का ठिकाना न रहा और उसके झांसे में आ गया। उस पैसे के लिए 5 लाख रुपए जीवन भर की जमापूंजी उसे किस्तो में दे डाला। जब ठग उससे पैसे की डिमांड करते गया। तब एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज किया है।
जामगांव आर थाना प्रभारी एनु देवांगन ने बताया कि प्रार्थी मंगलू राम पिता गंगाराम निषाद (45 वर्ष) ने शिकायत किया है कि वह अपने बेटी हिरौंदी बाई (18 वर्ष) के लिए मोबाइल खरीदा था। 23 जनवरी 2022 को उसके मोबाइल पर फोन आया। अग्यात व्यक्ति ने कहा कि केबीसी से बोल रहा हूं। 25 लाख रुपए की लाटरी लगी हैं। टैक्स जमा करने के बाद आपको 25 लाख रूपए मिल जाएगे। उसकी बीतों में आकर मंगलूराम ने 23 जनवरी से 17 फरवरी के बीच 5 लाख रूपए खाता 40652476570, 309947790237, 6124350761 में फोन पे और बैंक के माध्यम से भेज दिया है। इसके बाद भी ठग पैसे की मांग कर रहा है। तब उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकर हो गया है। जब उसने अपने दिए हुए 5 लाख रुपए को मांगने लगा। इस पर ठग ने कहा कि 9 हजार रुपए और देने होंगे। तब जाकर मंगलूराम ने थाना में शिकायत की। मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है।