वारदात: घर बेचने को लेकर दो सगे भाईयों में विवाद, बड़े भाई ने बांस फट्टा से पीटकर छोटे भाई को मौत के घाट उतारा

भिलाई@CG Prime News. दो भाईयों के बीच घर बेचने को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। शराब का नशा और आवेश में आकर बड़े भाई ने छोटे भाई की बांस के फट्टे से पीट- पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घायल अवस्था में पुलिस अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने म्रत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी विकाश सिंह के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।

घटना शुक्रवार रात भिलाई के राजीव नगर की है। वैशाली नगर थाना टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात घटना की सूचना मिली कि दो सगे भाई शराब के नशे में विवाद कर लिए है। बड़ा भाई विकाश सिंह उर्फ लक्की (29 वर्ष) ने छोटा भाई आकाश सिंह (26 वर्ष) को मारकर अधमरा कर दिया है, जिसके बाद घायल आकाश को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पहुंची थी। दोनों भाइयों में घर बेचने को लेकर विवाद की वजह से हत्या हुई। दोनों ट्रांसपोर्टर नगर में ड्राइवरी करते थे। घर में बुजुर्ग मां पिता और परिवार रहते है।