जिला शिक्षा विभाग का कारनामा, युक्तिकरण की काउंसलिंग करने महिला शिक्षकों को रात 3 बजे कार्यालय बुलाया, डीईओ बोले…

बिलासपुर। Cg govt school प्रदेश में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शुरू होते ही विवादों में आ गई है। ताजा मामला बिलासपुर का है। बिलासपुर जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से जारी काउंसलिंग का समय देखकर शिक्षक हैरान और परेशान हो गए। शिक्षकों को रात 3 बजे काउंसलिंग के लिए बुलाया गया।

इन सब कवायदों के चलते पहले से आक्रोशित शिक्षकों का गुस्सा और बढ़ गया। शिक्षकों की नाराजगी और खुद की किरकिरी होते देख शिक्षा विभाग को आनन-फानन में काउंसलिंग का समय बदलकर फिर से नोटिस जारी करना पड़ा। नए आदेश में अब दोपहर 3 बजे काउंसलिंग का समय तय किया गया है।

बाद में जारी हुआ नया आदेश

दूसरी ओर मंगलवार को सुबह पांच बजे अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी की गई। उसे भी सार्वजनिक नहीं करते हुए शिक्षकों के वॉट्सएप ग्रुप में डाला गया है।जबकि विभाग ने अभी तक रिक्त पदों को सार्वजनिक भी नहीं किया है। शिक्षा विभाग के इस फरमान को लेकर शिक्षक संघों का कहना है कि इतनी सुबह कौन काउंसलिंग में पहुंच सकता है।

कई शिक्षक काफी दूर से आते हैं। ऐसे में सुबह 3 बजे पहुंचना लगभग असंभव है। कुछ शिक्षकों का कहना है कि यह विभाग की अव्यवस्था व अव्यवहारिकता का उदाहरण है। इसी तरह जांजगीर में रात दो बजे युक्तियुक्तकरण का आदेश जारी किया गया है।

तीन चरणों में होगी काउंसलिंग

जिला शिक्षा विभाग ने 4 जून को तीन चरणों में काउंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। पहले चरम में सुबह 10 बजे प्राइमरी स्कूल के प्रधान पाठक और सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग होगी। यह काउंसलिंग लालबहादुर शास्त्री स्कूल परिसर स्थित पं. देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन में होगी। इसके बाद दूसरे चरण में उसी दिन सुबह 10 बजे मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक और शिक्षकों की काउंसलिंग स्व. लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में होगी।

तीसरे चरण में होने वाली काउंसलिंग का समय हैरान करने वाला है. जारी आदेश के अनुसार 4 जून की सुबह 3 बजे हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता, विज्ञान सहायक शिक्षक, लिपिक और भृत्य की काउंसलिंग आहूत की गई है।