Crime News: लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

लूट के दो आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद

CG Prime News/भिलाई. 3 फरवरी 2025: जामुल पुलिस ने लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ग्राम ढौर निवासी राकेश नारंग और दुर्गेश कुमार बंजारे को लूट की वारदात में संलिप्त होने के आरोप में पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 296, 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ेः Crime News : महिला सिक्युरिटी गार्ड के साथ छोड़छाड़, चार गिरफ्तारी

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने बताया कि 22 जनवरी की रात 11 बजे सूरज बंजारे नामक व्यक्ति अपने रिश्तेदार के घर ग्राम ढौर जा रहा था, तभी दो अज्ञात युवक बोलेरो पिकअप (सीजी 07 एबी 9910) से आए। उन्होंने सूरज को रोककर पैसे की मांग की और उसे धमकाते हुए उसकी बाइक की चाबी, मोबाइल और जेब से 3,555 रुपए लूट लिए।

यह भी पढ़ेः Durg Crime: स्टेज पर डांस कर रही बहन को देखकर बदमाश करने लगे हूटिंग, जब भाई ने रोका तो मार दिया चाकू

हुलिये के आधार पर पुलिस ने संदेहियों की खोजबीन शुरू की और राकेश और दुर्गेश को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ मोबाइल, 200 रुपए नकद और बाइक की चाबी बरामद की। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।