Crime News: भाटापारा पुलिस ने 2 गांजा तस्कर पकड़े, 2.5 लाख का गांजा जब्त

भाटापारा पुलिस ने 2 गांजा तस्कर पकड़े, 2.5 लाख का गांजा जब्त

CG Prime News

भाटापारा।  थाना भाटापारा शहर पुलिस (Bhatapara police) ने अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले 2 अंतराज्यीय आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस () ने आरोपियों को अण्डरब्रिज भाटापारा के पास बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश करते हुए पकड़ा। पुलिस ने तलाशी लेकर 2 लाख 52 हजार 700 रुपए का अवैध गांजा जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

यह भी पढ़ेः

भाटापारा शहर थाना पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि दो संदिग्ध युवक गांजा की तस्करी कर रहे है। थाना भाटापारा शहर की पुलिस टीम ने आरपीएफ भाटापारा का सहयोग लिया। पुलिस को पता चला किस गांजा तस्कर सारनाथ ट्रेन से आए है। उड़ीसा से रायपुर होते हुए भाटापारा पहुंचे है। आरोपियों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास रखे पिट्ठू बैग और ट्रॉली सूटकेस से अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजे की विधिवत तौल की, जिसमें कुल 25.270 किलोग्राम गांजा जब्त किया, जिसकी बाजार मूल्य 2 लाख 52 हजार 700 रुपए है। इसके अलावा आरोपियों से 2 मोबाइल भी जप्त किए गए। मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बताया कि दशरथ निषाद (34 वर्ष), निवासी बिनटोली दौनाहा, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार और आनंद निषाद (35 वर्ष), निवासी बिनटोली दौनाहा, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की अपराधिक पृष्टभूमि का पता लगाया जा रहा है।