छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को बम से उड़ाने धमकी, खाली कराया गया पूरा कैंपस, ईमेल पर मिला संदेश, जानिए उसमें क्या लिखा…

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट को एक बम धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया और तत्काल कार्रवाई शुरू की गई। धमकी भरा ईमेल में दावा किया गया कि हाईकोर्ट और सीबीआई कोर्ट परिसर में विस्फोटक उपकरण रखे गए हैं और शाम 6:45 बजे तक परिसर को पूरी तरह खाली करने की मांग की गई।

धमकी को देखते हुए पूरे परिसर को खाली करवाया गया और डॉग स्कवाड समेत पुलिस की अतिरिक्त टीम पहुंची। हालांकि हाईकोर्ट स्वाभाविक रुप से खाली हो चुका था। इसके बाद पूरे परिसर की सावधानी से जांच की गई।

इस पते से आया ईमेल

ईमेल, जो abdul.abdia@outlook.com पते से कोर्ट के आधिकारिक संचार चैनल पर भेजा गया, में कई संवेदनशील मुद्दों का जिक्र था, जिसमें अजमल कसाब की फांसी और कुछ व्यक्तियों की हिरासत शामिल थी। इसमें पवित्र मिशन को अंजाम देने की धमकी दी गई थी, जिसमें कोर्ट परिसर में कथित तौर पर अमोनियम सल्फर-आधारित IEDs” लगाए गए होने का दावा किया गया।

Bomb threat in HC क्या था उद्देश्य

ईमेल में खुद को “मद्रास टाइगर्स फॉर अजमल कसाब” नामक समूह से संबद्ध बताया गया और “ट्विनिंग IED मैकेनिज्म” की बात कही गई। जिसमें मानव आत्मघाती हमलावर RFID तकनीक से लैस उपकरणों को सक्रिय करेंगे  Bomb threat in HC इसमें यह भी उल्लेख था कि कोर्ट को एक निश्चित समय तक खाली कर देना चाहिए ताकि बड़े पैमाने पर हताहतों से बचा जा सके, हालांकि यह दावा किया गया कि उद्देश्य केवल “संपत्ति को नुकसान” पहुंचाना है।

नहीं मिला कोई विस्फोटक

संदेश में कई राजनीतिक और सांप्रदायिक संदर्भ थे, जिसमें राजनीतिक हस्तियों के नाम और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं व समूहों से कथित संबंधों का जिक्र था। एहतियात के तौर पर परिसर को खाली कराया गया और पूरे कैंपस में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। स्निफर डॉग्स और बम डिटेक्शन उपकरणों को परिसर में तैनात किया गया। प्राधिकारियों ने पुष्टि की है कि नवीनतम रिपोर्ट्स के अनुसार अभी तक कोई विस्फोटक उपकरण नहीं मिला है, लेकिन पूरे मामले की जांच जारी है।