पीएम सभा रायपुर में आ रही बस भीषण दुर्घटना की शिकार, बस के परखच्चे उड़े

– 2 की मौत 3 की हालत गंभीर 25 से ज्यादा के घायल

सूरजपुर. रायपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने कार्यकर्ताओं को लेकर बस सुबह आ रही थी। कोरबा बेलतरा के पास पहुंची। सामने से जा रहे टेलर से जाकर भिड़ गई। इस भीषण हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 3 की हालस नाजुक है। वहीं 25 लोग घायल हैं। हादसे के शिकार हुए लोग सभी कार्यकर्ता और बीजेपी समर्थक है।

पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी, लेकिन इस बीच दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले कार्यकर्ताओं को रायपुर ला रही बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए हैं. बस के सामने बैठे 2 कार्यकर्ताओं की मौत, 3 की हालत गंभीर और 25 से ज्यादा के घायल है। हादसे में सज्जन विंझिया 30 वर्ष और रूपदेव 55 वर्ष की मौत हो गई है। इसके अलावा बिश्रामपुर मंडल अध्यक्ष लीलू गुप्ता समेत अन्य 5 लोगों को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बस में करीब 50 कार्यकर्ता सवार थे

मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर मंडल के लगभग 40 से 50 कार्यकर्ता पीएम मोदी की सभा में शामिल होने के लिए रॉयल बस में बैठकर रायपुर आ रहे थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से भरी बस कोरबा जिले के बेलतरा के करीब सड़क हादसे का शिकार हो गई। इस भीषण हादसे में बस के सामने से पूरे परखच्चे उड़ गए।