@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन का शनिवार को बेहद अनोखा अंदाज सामने आया। उन्होंने लोगों को ऑफर देते हुए कहा कि आप अपने घरों में लगे कूलर को साफ रखें और मुझसे एक किलो टमाटर फ्री में ले जाएं। दरअसल शनिवार को विधायक अपने क्षेत्र के खम्हरिया के कई घरों में अचानक पहुंचे। वहां उनके घर में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। कूलर का ढक्कन खुलवा भीतर भरा पानी चेक किया। जिन घरों के कूलर या खाली जगह पर रखे गमलेनुमा पात्र, आस-पास गंदे पानी का ठहराव दिखा वहां स्वास्थ्य अमले से तत्काल पानी खाली कर नालियों में फिकवाया।
दिया जाएगा टमाटर
लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के खतरों के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ने कूलर साफ करवा उन परिवारों को एक-एक किलो टमाटर भी बांटा। उन्होंने यह ऐलान किया कि जो लोग अपने कूलर में भरे पुराने और मटमैले पानी जिसमें डेंगू लार्वा पनपने का ख़तरा हो, उसे साफ कर फोटो भेजेंगे। वैशाली नगर के ऐसे तमाम परिवारों को एक-एक किलो फ्री टमाटर दिया जाएगा।
कूलर बन जाते हैं कई बीमारियों का घर
विधायक रिकेश ने कहा कि शहर में अधिकांश घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है। गर्मी के दिनों में इससे पानी की बौछारों के साथ तेज हवा चलती है। ऐसे में कूलर के वाटर टैंक में मच्छरों के ब्रीडिंग का खतरा रहता है। यह ब्रीडिंग ठहरे हुए पानी में ही होती है। यही पानी का कंटेनर कई बीमारियों का घर भी बन जाता है। जैसे ही गर्मी आती है डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ जाते हैं।