Big News: छत्तीसगढ़ के कवर्धा में भीषण सड़क हादसा, 19 लोगों की मौत, 4 घायल, तेंदू पत्ता तोड़कर लौट रहे थे 20 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में एक भीषण सड़क हादसे में सोमवार को 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कवर्धा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास हुआ है। एक पिकअप 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिससे उसमें सवार 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 6 लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। मृतकों में 18 महिलाएं और एक आदमी शामिल है।

13 लोगों की मौके पर ही मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सभी आदिवासी समाज से हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हादसे के दौरान पिकअप में 36 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोड़कर गांव लौट रहे थे। हादसा इतना जबरदस्त था कि 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

सीएम ने जताया दु:ख

इधर ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय पिकअप में 36 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका है। हादसे को लेकर सीएम विष्णुदेव साय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई नेताओं ने दु:ख जताया है।