Big News. मोबाइल विवाद में दोस्त पर किया प्रणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार

युवक पर प्राणघातक हमला कर केनाल रोड किनारे अधमरा छोड़कर भागा था आरोपी

भिलाई@CG Prime News. घर से बाहर घुमाने के बहाने अपने साथी को बाइक से साथ ले गया। मोबाइल को लेकर रास्ते में विवाद हो गया। बाइक से उतार कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद सामुदायिक भवन के पास उसे अधमरा कर केनाल रोड़ के किनारे छोड़कर भाग गया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि 17 से 18 अक्टूबर के बीच की घटना है। प्रार्थी बाबा बालकनाथ मंदिर के पास शास्त्री नगर खुर्सीपार निवासी राधाबाई पति स्व. लक्ष्मी नारायण साहू ने शिकायत की है कि उसका बेटा रवि साहू (30 वर्ष) अवंती बाई चौक कोहका पेट्रोल पंप में काम करता है। उसकी आंख में सलोनी हो गई थी। इस कारण घर पर सोया हुआ था। 17 अक्टूबर रात 9.30 बजे उसका साथी डिल्ला देवार आया। घुमने जाने के बहाने अपनी बाइक पर बैठाकर घर से ले गया। जब काफी देर हो गई तो राधाबाई ने उसे फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। डिल्ला ने भी रवि के बारे में कोई जानकारी दी। पोस्टॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डिल्ला देवार के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।

परिजन के अस्पताल में भर्ती होने की मिली सूचना

पुलिस ने बताया कि 18 अक्टूबर को रायपुर मेकाहारा अस्पताल से फोन आया। तब मामला बाहर आया कि रवि नामक युवक गंभीर रुप से घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी अंवती बाई की दी गई। तब पता चला कि रवि पर डिल्ला नने प्राणघातक हमला किया। इसके बाद सामुदायिक भवन के पास सड़क किनारे उसे छोड़कर भाग गया।