Big Breaking: भिलाई स्टील प्लांट में टूल डाउन कर उत्पादन प्रभावित करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

भिलाई@CG Prime News. भिलाई स्टील प्लांट में टूल डाउन हड़ताल के दौरान ऑक्सीजन उत्पादन को प्रभावित करने वाले चार कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की शिकायत के बाद सोमवार को भट्ठी थाना पुलिस चार कर्मियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की। चारों बीएसपी कर्मियों को कोर्ट में पेश किया।

भिलाईनगर भट्ठी थाना टीआई भूषण एक्का ने बताया कि रविवार को प्रगति नगर रिसाली निवासी बीएसपी की एक इकाई पावर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के वरिष्ठ प्रबंधक के प्रेम कुमार (57 वर्ष) ने शिकायत की थी कि 24 अप्रेल सुबह 6.56 बजे पॉवर एंड ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जनरेटर-4 के ऑपरेटर कम टेक्नीशियन कार्तिक राम भगत ने उन्हें जानकारी दी। आरोपी सुनील कुमार शर्मा, बृजेश कुमार सिंह, उमेश कुमार दास और निशांत सूर्यवंशी स्टीम टर्बो जनरेटर-4 कंट्रोल रुम में जबरदस्ती अनाधिकृत रुप से घुस गए। उसने मना किया, इसके बावजूद इमरजेंसी बटन के कवर को तोड़कर जबरिया स्विच को दबा दिया। स्विच ऑफ कर उत्पादन को प्रभावित करने का प्रयास किया। सार्वजनिक लोक संम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया है। मामले में जांच के बाद चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 186, 427, 448, लोक संपत्ति को नुकसानी का निवारण अधिनियम 1984 के तहत जुर्म दर्ज किया है। मामले की जांच के बाद आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया है। इधर चार कर्मियों की गिरफ्तार से प्लांट में हड़कंप मच गया है। सभी यूनियन भी प्रबंधन की इस कार्रवाई से सकते में है।

Leave a Reply