Big Breaking: दुर्ग में कोरोना संक्रमण की दर में 30 फीसदी गिरावट आई, 6170 लोगों की जांच में 1857 पॉजिटिव

– अस्पताल में उपचार के बीच कोरोना संक्रमण से 23 लोगों की गई जान

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग जिला कोरोना संक्रमण को बहुत तेजी से मात देने लगा है। प्रशासन के रिकार्ड अनुसार 6170 सैंपल लिए गए, जिनमें से 1857 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। यानी संक्रमण का ग्राफ 30 फीसदी नीचे गिर गया। खुशी की बात यह है कि लॉकडाउन की वजह से संक्रमण की दर में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है।

जिला में शुक्रवार को सर्वाधिक 6170 सैंपल जांच कराने लिए गए। आरटीपीसीआर से 2859 सैंपल लिए, जिसमें 573 संक्रमित मरीज मिले। रैपिड एंटीजन से 2546 लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें 963 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि ट्रूनोट से 765 लोगों का टेस्ट हुआ, जिसमें से 308 संक्रमित मरीज मिले हैं। इस तरह से 1857 में संक्रमित मरीज मिले हैं।इससे यह स्पष्ट होता है कि लॉकडाउन के अच्छे परिणाम सामने आ रहे है, जिससे संक्रमण की दर जिले में लगातार धीरे-धीरे कम हो रही है। बता दें एक समय ऐसा था कि संक्रमण की दर 56 फीसदी तक पहुंच गई थी जो घटकर अब 30 फीसदी रह गई है।

घबराए नहीं जरूर होंगे कामयाब

दुखद खबर यह कि विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे 23 लोगों की जान चली गई। सीजी प्राइम न्यूज जिले के नागरिकों से अपील करता है कि हिम्मत और धौर्य बनाए रखिए। हम जरूर कोरोना की जंग में कामयाब होंगे। संक्रमण की दर धीरे धीरे जिले में कम हो रही है। संयम रखते हुए आने वाले दिनों में भी घर पर ही ज्यादा समय बिताए। बाहर निकलने पर आवश्यक रूप से फेस मास्क का प्रयोग करें। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचे। तभी कोरोना संक्रमण से जीत होगी।

Leave a Reply