भिलाई@CG Prime News. असली की जगह नकली सोना दिखाकर ज्वेलर्स को ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पीतल को असली सोना बताकर पुरई के ज्वेलर्स से दस लाख रुपए ठगने वाले आरोपी सेवाराम सोलंकी उर्फ बिनवा सोलंकी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक आरोपी फिलहाल फरार है। दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि भिलाई तीन वसुंधरा नगर का रहने वाला अंतरराज्यीय ठग सेवाराम अपने साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ और ओडि़शा में एक दर्जन से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी के कब्जे से दस लाख रुपए कैश और नकली सोना बरामद किया गया है।
ज्वेलरी संचालक लालच में ठगाना, आरोपी पकड़े जाने पर सुकून की नींद सोया
पुरई में कनिष्क नाम से ज्वेलरी दुकान चलाने वाले भोजराम साहू ने अपने साथ दस लाख रुपए ठगी की शिकायत उतई पुलिस थाने में की थी। पीडि़त ने बताया कि आरोपी ने पहले चांदी का सिक्का बेचकर उसका भरोसा जीता। इसके बाद फोन पर उससे संपर्क में जुड़ा रहा। फिर 16 दिसंबर को आठ सौ ग्राम नकली सोना को असली बताकर उसे बेच दिया। नकली सोना के एवज में दस लाख रुपए लेकर फरार हो गया। जब सोने की ठीक तरह से जांच की तो वह नकली निकला। जिसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब आरोपी पकड़ा गया तब जाकर सुकून की नींद सोया।