– कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने की कवायद
भिलाई@CG Prime News. जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने शनिवार की देर रात पांच निरीक्षकों और दो उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। उन्होंने निरीक्षक गोपाल वैश्य को सुपेला से छावनी, दिलीप सिंह सिसोदिया को वैशाली नगर से सुपेला, विनय सिंह बघेल को छावनी से भिलाई तीन, जितेन्द्र वर्मा को नंदिनी से वैशाली नगर और लक्ष्मण कुमेटी को पुलिस लाइन से नंदिनी थाना तैनात किया है।

बता दें की सुपेला और छावनी बड़ा थाना है। वहीं भिलाई तीन वीआईपी थाना बन चुका है। यहां कानून व्यवस्था सभांलने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। इस वजह से लम्बे सोच विचार के बाद एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने निर्णय लिया। अचानक शहर एएसपी रोहित कुमार झा और ग्रामीण एएसी प्रग्या मेश्राम को बुलाकर कार्यालय में मंत्रणा की। इसके बाद रातो रात लिस्ट जारी कर दिए। सुबह इसकी जानकारी हुई। इधर उपनिरीक्षक सामेश बघेल को थाना खुर्सीपार से चौकी लिटिया सेमरिया प्रभारी और उपनिरीक्षक एस शांडिल्य को प्रभारी चौकी लिटिया सेमरिया से अंडा थाने पर नई तैनाती दी गई।
