CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के बीच दुर्ग जिले में ACB-EOW की टीम ने बड़ा छापा मारा है। सोमवार सुबह 6 बजे से टीम ने दुर्ग के गंजपारा स्थित मोक्षित कॉरपोरेशन में दबिश दी है। मिली जानकारी के अनुसार मोक्षित कॉरपोरेशन के संचालक शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर और ऑफिस में छापेमार कार्रवाई चल रही है।
मेडिकल इक्विपमेंट का काम
ACB-EOW ने दुर्ग के गंजपारा के जिस मोक्षित कॉरपोरेशन में छापा मारा वह कंपनी मेडिकल इक्विपमेंट सप्लाई का काम करती है। वहीं सरकारी मेडिकल एजेंसी में दवाइयों की भी सप्लाई करती है। सुबह 6 बजे से एसीबी-ईओडब्ल्यू की 12 सदस्यीय टीम छापेमार कार्रवाई में जुटी है। कंपनी संचालक के घर और ऑफिस में अलग-अलग अधिकारी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच में जुटे हुए हैं। दुर्ग नगर निगम चुनाव के बीच छापा को लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है।