CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bhima mandavi) की जवान बेटी दीपा मंडावी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। वो उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच रविवार को उसके पीजी रूम में फांसी का फंदा बनाकर जान देने की बात सामने आई है। मृत दीपा की पढ़ाई का यह अंतिम वर्ष था। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की वर्तमान में सदस्य है।
भाजपा और कांग्रेसी नेता पहुंचे घर
दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी की सुसाइड की खबर सुनकर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे हुए हैं। सूचना पाकर परिवार के सदस्यों का भी उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं दीपा की मां सहित परिवार के अन्य लोग बेटी का शव लेने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।
आत्महत्या का कारण अज्ञात
बताया जा रहा है कि, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी। सप्ताहभर पहले ही वो पीजी में शिफ्ट हो गई थी। इसी बीच रविवार को उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। बतां दें कि भीमा मंडावी के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में सुसाइड किया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने सुसाइड कर लिया है। दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है। वहीं भीमा की दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है।
2019 को नक्सलियों ने की थी पिता की हत्या
दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में IED विस्फोट किया था। इस हमले में भाजपा(BJP MLA) विधायक और उनके ड्राइवर की जान चली गई थी। 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। केंद्र के आदेश पर एनआईए (NIA) ने मई 2019 में केस दर्ज किया था।
