– खाद्य विभाग ने दुकान को किया निलंबित
भिलाई@CG Prime News. जुनवानी रोड, स्मृतिनगर वार्ड- 2 की जय भवानी स्वसहायता समूह की शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रमांक 431004227 से सोमवार को एक वाहन में चावल लोड किया जा रहा था। उसी समय पुलिस ने दबिश देकर गाड़ी और बाहर मालिक को दबोच लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि उक्त चावल तस्करी कर एसके राइस मिल में खपाने की तैयारी थी। इसके पहले ही पुलिस ने पकड़ लिया। इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक विक्की सिंह और सेल्समैन महिला रानी साहू को गिरफ्तार कर लिया और धारा 3,7 ईसी एक्ट के तहत कार्रवाई की। चौकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने वाहन मालिक व तस्कर को देर शाम तक चौकी में बैठा रखा। इसके बाद जब सफेदपोश पहुंचे तो उसे छोड़ दिया गया।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि सोमवार को गाड़ी मालिक शिव शर्मा ने अपने ड्राइवर को उचित मूल्य की दुकान में भेजा। जहां सेल्समैन रानी साहू पीडीएस चावल को सरकारी दुकान के बोरा को पल्टी कराकर सफेद बोरी में भरकर उसे गाड़ी में लोड कर रही थी। मौके पर पूछताछ की गई तो गाड़ी में लोड चावल का दस्तावेज नहीं दिखा सकी।इसके बाद चावल से भरी चालक की गाड़ी और विक्की व रानी को पकड़कर चौकी लाया गया। गाड़ी मालिक शिव शर्मा को बुलाया गया। दोपहर से उसे शाम तक चौकी में बैठाए रखा। देर शाम चालक और सेल्समेन पर कार्रवाई की। वहीं चौकी पहुंचे तीन सफेदपोशों को प्रभारी ने चाय पिलाई और मुख्य आरोपी को पुलिस ने छोड़ दिया।
खाद्य विभाग इस बार नहीं कर सका गोलमोल, दुकान से लोड करते हुए मिला वीडियो
इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो पहले सरकारी बारदाना में नहीं है, जांच करके देखते हैं, यह कहते हुए दुकान संचालक के पक्ष में नजर आए। जब चावल की बोरियों में कुछ बोरी शासकीय उचित मूल्य के दुकान की मिली। तब जाकर उनके होश उड़ गए। इतना ही नहीं जब फुडकंट्रोलर के मोबाइल पर सरकारी दुकान से पीडीएस चावल को गाड़ी में लोड करते हुए वीडियो मिला, तब उनकी नींद खुली। तब जाकर उन्होंने दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई किया। दुर्ग खाद्य कंट्रोलर सीपी दीपांकर ने बताया कि चावल जिस गाड़ी में लोड हो रहा था उस गाड़ी मालिक, दुकान समिति अध्यक्ष, सेल्समैन व चालक और जिस राइस मील में जा रहा था, उनकी जांच के बाद उक्त सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। फिलहाल गंभीर अनियमितता जांच में मिली है। आईडी क्रमांक 431004227 को निलंबित कर दिया हैं।

