Big Breaking : कार ने बाइक को मारा ठोकर, घसीटते हुए 25 मीटर दूर खड़ी ट्रक में दोनों जा घुसे, बाइक चालक और दो कार सवार की मौत, एक घायल

भिलाई@CG Prime News. कुम्हारी थाना अंतर्गत रविवार शाम को कुम्हारी खारुन ग्रीन कॉलोनी के पास तेज रफ्तार कार ने खड़ी बाइक सवार को ठोकर मारकर घसीटते हुए 25 मीटर दूर खड़ी ट्रक में घुस गई. इस दर्दनाक हादसे में बाइक चालक और कार में सवार दो की मौत हो गई. वहीं कार में फंसे चालक को टीआई ने बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि आज शाम 5 बजे खारुन ग्रीन वैली के सामने एक ट्रक खड़ी थी कि रायपुर से कार सीजी 04 एफजे 2221 में तीन युवक बैजनाथ पारा रायपुर बैजनाथ पारा निवासी रहीम, शेख जाहीरुद्दीन व शेख फरीद सवार होकर तेज रफ्तार से भिलाई तालपुरी जा रहे थे. इस दौरान खारुन ग्रीन के पास बाइक सीजी 07 एपी 0264 में दुर्ग निवासी अय्यूब गोरी (34 वर्ष) कुम्हारी में कलेक्शन कर अपने काम से लौट रहा था. तभी कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलते हुए बाइक सवार को ठोकर मार दी. मौके पर बाइक सवार की मौत हो गई. कार सवार शेख जाहीरुद्दीन, रहीम की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार में फंसे फरीद को बाहर निकाल कर टीआई ने अपने वाहन से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया उसका उपचार जारी है.

दूसरा बाइक सवार बचा बाल-बाल

सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी थी. इसके चलते खारुन ग्रीन के पास ट्रैफिक जाम हो रहा था. तेज रफ्तार कार के चालक वाहन को काबू नही कर पाने के कारण सीधे बाइक सवार को चपेट में लेते हुए कार भी ट्रक में जा घुसा. वही दूसरा बाइक सवार जितेंद्र नेमा घटना में बाल- बाल बच गया. खबर लगते ही मौके पर आसपास के लोग पहुचे उसके बाद ही कुम्हारी पुलिस पहुंच पाई. घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.

ट्रैफिक पुलिस पर उठ रहे सवाल

हमेशा खारुन ग्रीन के सामने भारी वाहन रहती है खड़ी जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. जहां लोगो को ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. मगर कुम्हारी खारुन ग्रीन के पास रविवार की शाम हुए सड़क दुघर्ना से ट्रैफिक पुलिस की पोल खोल कर रख दिया है.

Leave a Reply