भिलाई@CG Prime News. निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने सुपेला शास्त्री अस्पताल निरीक्षण करने पहुंचे. जहां कोबिड-19 जांच के लिए कतार में खड़े नजर आए. उन्होंने डॉ. संजय जांमगेड़े से भीड़ को नियंत्रित करने अतिरिक्त काउंटर की व्यवस्था करने की बात कही.
गैरतलब है कि निगम द्वारा कोविड जांच के लिए आने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किया गया है. काउंटर के बाहर लगातार लोगों को एक दूसरे से बराबर दूरी बना कर खड़े रहने कहा जा रहा है. निरिक्षण के दौरान आयुक्त ने बताया कि सीनियर सिटीजन के लिए एवं असहाय लोगों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था करना है. डॉ. नागदवे इसकी व्यवस्था करें. जिससे जांच कराने वालों को परेशानी न हो. वे सकुशल जांच कराकर अपने घर लौट सके.
टीका लगाने बताएं जाएगे अतिरिक्त स्टॉफ
रघुवंशी ने शास्त्री अस्पताल के टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण कर टीका लगवाने आए व्यक्तियों से चर्चा की. उन्होंने टीकाकरण कराने के लिए आने वाले लोगों की संख्यात्मक जानकारी ली. टीकाकरण के लिए अतिरिक्त स्टाफ बढ़ाने के निर्देश उन्होंने पूर्व में भी दिए हैं. जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि को निर्देश दिए कि अतिरिक्त कोविड जांच वाले स्थानों के बारे में लोगों को जानकारी दें, ताकि नजदीकी केंद्रों में जाकर सुविधा अनुसार जांच करा सकें.
