बेमेतराCG Prime news. जिले के साजा में निर्माणाधीन सड़क के गड्ढे में गिरकर भाजपा कार्यकर्ता की मौत बाद नाराज परिजनों ने सोमवार को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। लगभग दो घंटे से साजा मुख्य मार्ग पर लोगों की भीड़ डटी हुई है। वहीं जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों को समझाते हुए शव उठाने के लिए कहा, लेकिन परिजन नहीं माने। जिसके बाद पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है। परिजन ठेकेदार की गिरफ्तारी पर अड़े हुए हैं।
गड्ढे में गिरने से मौत, लापरवाह ठेकेदार ने नहीं लगाया संकेतक
साजा के समीप डोंगीतराई ( घोटवानी ) सड़क निर्माणाधीन है। सड़क को डामरीकरण करने के लिए पूरी तरह खोद दिया गया है। वहीं बेस बनाने के लिए कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे भी खोदे गए हैं। ठेकेदार ने निर्माणाधीन सड़क पर कहीं भी गड्ढों से बचने के लिए संकेतक नहीं लगाया है। रात के अंधेरे में यही गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रविवार रात को साजा के भाजपा कार्यकर्ता बल्लू राम शर्मा इसी रोड से गुजर रहे थे। अंधेरे में गड्ढा नहीं दिखाई देने से बाइक पर उनका संतुलन बिगड़ गया। गड्ढे में गिरकर मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण और परिजनों को गुस्सा ठेकेदार की लापरवाही के प्रति फूटा है।
