आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस की कार्यवाई
53 गाडिय़ों के मालिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
CG PRIME NEWS@भिलाई. बिना परमिट और फिटने की सड़क पर एंबुलेस और बसें दौड़ रही थी। जब आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग शुरु की। 7 एंबुलेंस, 2 बस और 4 अन्य वाहन पकड़ाए। इन 13 वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं 44 बस मालिकों पर ट्रैफिक रुल्स का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई।
आरटीओ निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बताया कि आरटीओ शैलाभ साहू और ट्रैफिक डीएसपी सातीश ठाकुर व सदानंद विघ्यराज के मार्गदर्शन में संयुक्त कार्रवाई की गई। टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर चेक प्वाइंट बनाएं गए। ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वाले वाहनों को रोका कर उनकी जांच की गई। इस दौरान बिना वर्दी, बिना परमिट, बिना टैक्स, फिटनेस, बीमा और यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले लापरवाह बस चालक मिले। जबकि पूर्व में बस और ऑटो चालकों की मीटिंग लेकर समझाइश दिए थे। इसके बावजूद उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। इस चेंकिंग के दौरान 44 बस मालिकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं कार्रवाई की गई। 57 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 45 हजार 300 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया।
13 वाहन इस वजह से जब्त
- 7 एंबुलेंस – बिना टैक्स, परमिट, फिटनेस नहीं था।
- 2 बस- बिना फिटनेस, टैक्स और नम्बर प्लेट उल्लंघन करते पकड़ाई।
- 4 अन्य वाहन – बिना फिटनेस, ओवर लोड, डायमेंसन में कमी मिली।