दर्दनाक हादसा, दादा के सामने पोते पर चढ़ गया 20 टन वजनी हाइवा का चक्का, सिर से पैर तक नाकनाचूर

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-गंडई-छुईखदान जिले में गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग पर रविवार की सुबह एक सड़क हादसे में दादा और पोते की मौत हो गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि बाइक सवार तीनों को तेज रफ्तार ट्रक पीछे से टक्कर मारते हुए निकल गया। पुलिस के मुताबिक घटना गंडई थाना क्षेत्र के सुरही नदी पुल पर हुई है।साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर अपनी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और पोता डीकेश निर्मलकर के साथ अपनी बेटी के घर लभरा गांव गए थे।

मौके पर हो गई मौत

रविवार की सुबह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे। सुरही नदी पुल को पार कर रहे थे उसी समय पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी पीछे बैठी महिला दूर जा गिरी और दादा व पोते ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हादसे में घायल महिला की जान दूर फेंका जाने से बच गई। हालांकि अभी भी उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।

ड्राइवर मौके से फरार

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि दादा और पोते को ट्रक का पहिया कुचलते हुए आगे बढ़ गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल गंडई शासकीय अस्पताल भेजा। वहीं शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।