आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

CG Prime News@भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला बकरी चराने घर के पास ही मैदान में गई थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस मामले में की जांच कर रही है।

मोहन नगर टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि शाम करीब 4 बजे की है। उरला सुंदर नगर निवासी रामबाई यादव (53 वर्ष) घर से अपनी बकरियों को चराने गई थी। उसी दौरान शाम को तेज अंधड़ के बीच बारिश होने लगी इस बीच महिला अपने को बचाते हुए घर के लिए निकली। उसी दौरान आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया।

यह करे सावधानी

यदि आकाशीय बिजली चमक रही है। इस बीच आपके सिर के बाल खड़े हो जाएं व त्वचा में झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे झुककर कान बंद कर लें। क्योंकि यह इस बात का सूचक है कि आपके आसपास बिजली गिरने वाली है। बिजली का झटका लगने पर जरूरत के अनुसार व्यक्ति को सीपीआर, कार्डियो पल्मोनरी रेसिटेंशन यानि कृत्रिम सांस देनी चाहिए।