– वन मंत्री,कृषि मंत्री व उद्योग मंत्री को मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने सौंपा ज्ञापन
CG Prime News@Raipur.मंत्रालय में कई वर्षों से लंबित सेटअप रिवीजन के मुद्दे को लेकर बुधवार को मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के सदस्यों ने कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे, वन मंत्री मो. अकबर एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा से मुलाकात की। संघ ने मंत्रालय के पिछले 10 वर्षों से लंबित सेटअप में वृद्धि करने के लिए संबधितो को निर्देशित करने व आगामी मंत्री स्तरीय बजट चर्चा में इसे सम्मिलित करने निवेदन किया। संघ के सदस्यों ने इस अवसर पर मंत्रीगणों को नव वर्ष की बधाई भी दी।
चर्चा के दौरान वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि यह सामान्य प्रशासन विभाग का विषय है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में लाते हुए सेटअप में वृद्धि हेतु अमल किया जायेगा। संघ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे एवम् उद्योग मंत्री लखमा को भी लंबित मंत्रालय सेटअप में वृद्धि शीघ्र कराने आग्रह किया। कृषि मंत्री ने कहा कि राज्यगठन पश्चात् नए जिलों के गठन एवम् नए विकासखंडों के गठन पश्चात् मात्रालय में भी सेटअप की वृद्धि किया जाना चाहिए। मंत्री द्वय चौबे और लखमा द्वारा इसे आगामी मंत्री स्तरीय बजट चर्चा में शामिल करने के लिए संघ को आश्वस्त दिया है।
कर्मचारियों की मांग पर हो अमल
संघ के अध्यक्ष राजपूत ने तीनों मंत्रियों को अवगत कराया की चुनाव इसी साल होना है एवं इस सरकार के गठन पश्चात् कर्मचारीयों के हित से सम्बन्धित प्रदेश स्तरीय मांगों जैसे वेतन विसंगति, DA, HRA आदि अन्य मांगों को भी शीघ्र पूरा किया जाए। इस अवसर पर संघ के संरक्षक द्वेय तीरथ राम साहू, तीरथ लाल सेन, संयुक्त सचिव मनोज साहू, कोषाध्यक्ष पवन साहू, सदस्य उमेश सिंह, विष्णु मोंगराज, कार्यकारिणी दिनेश ठाकुर, पिंकी साहू, दीप्ति साहू, ममता साहू, संगीता सोनवानी, सोनम भोयर, प्रगति, सपना चंद्राकर, अंजली साहू, तुलसी यादव, चंद्रकला अजगले, अर्चना गुप्ता, लक्ष्मी तिवारी व महेश बड़ा शामिल थे।