बुजुर्ग का इलाज और दवा की रकम को लूटा, आरोपियों ने कपड़े और नशे में उड़ाए पैसे

दिन दहाड़े कैंसर पीडि़त बुजुर्ग को बनाया लूट का शिका

1 हजार ऑटो और 50 सीसीटीवी कैमरा खंगाले तब पकड़ाए आरोपी

CG Prime News@ भिलाई. आटों में बैठकर इलाज कराने भिलाई जा रहे कैंसर पीडि़त के साथ लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 1 हजार आटो और 50 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद आरोपियों तक पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 हजार रुपए और मोबाइल बरामद की है। बाकि रकम को कपड़े और नशे में उड़ा दिए।

एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव ने पत्रवार्ता में खुलासा किया। 13 जनवरी दोपहर १२ बजे बुजुर्ग कैंसर का इलाज कराने के लिए भिलाई जा रहा था। पहले वह दुर्ग में उतरा और एक ऑटो में बैठकर नेहरू नगर भिलाई स्थित हॉस्पिटल जाने के लिए निकला। 36 हजार रुपए बैग में अपने इलाज के लिए रखा था। वाइसेप ब्रिज के ट्रैफिक पॉइंट से ऑटो को वापस मोढ़कर दुर्ग की तरफ निकला। बुजुर्ग ने ऑटो चालक से कहा कि उसे भिलाई जाना है। चालक ने ऑटो को रोक और उसे उतार दिया। इसी बीच ऑटो- टी 2743 में बैठा हेल्पर डोमनिक फ्रांसिक ने उसका बैग व मोबाइल छीन लिया और भाग गए।

ऐसे पकड़ाया आरोपी

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि आटो नंबर के आधार पर ऑटो मालिक का आरटीओ कार्यालय से पता किया। सुर्य प्रकाश निवासी बेरला जिले बेमेतरा मिला। बेमेतरा पुलिस से संपर्क किया। पता चला कि वर्ष 2016 में दुर्ग मोटर्स से एक्सचेंज कर दूसरी गाड़ी लिया। सिविल टीम ने पता करने पर दुर्ग मोटर्स का कार्यालय चार-पांच वर्ष पहले बंद होना पाया गया। आस-पास संपर्क करने से पता चला कि उसकी दूसरी ब्रांच जीके इलेक्ट्रीक राजेन्द्र पार्क चौक में है। वहां जाकर पता करने पर ब्रांच बंद होने से पुराना रिकार्ड का होना नहीं पाया गया। लगभग पांच सौ से ज्यादा आटो की तस्दीकी की। खुर्सीपार शोरुम के पीछे आटो संदिग्ध मिली। टीम लगी थी जैसे ही ड्रायवर आया और उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर लूट करना स्वीकार किया।

बीएसपी फेल हुआ तो करने लगा ड्राइवरी

एसपी ने जब आरोपी मुबारक हुसैन से पूछताछ शुरु की। वह बताया कि उसके पिता उसे छोड़कर चले गए। ५ वीं तक पढ़ाई कर सकी। किसी प्रकार जीवन यापन करने लगा। इसके बाद प्रेम विवाह किया। उसके तीन बच्चे है। इतने बोलते ही वह एसपी के सामने फफक कर रोने लगा। कहा अब दोबारा गलती नहीं होगी। आप लोग तो है। बचा लीजिए।
खुर्सीपार और सुपेला में बिकता है गांजा,

अभी स्ट्रीक चल रही है
एसपी की पूछताछ में आरोपी मुबारक ने बड़ा खुलासा किया। उसने बताया कि सुपेला और खुर्सीपार थाना अंर्तगत गली गली में गांजा बिकता है। १० से १५ स्थानों में गांजा आसानी से उपलब्ध है। जब से स्ट्रीक कर दिए है। अभी गांजा नहीं मिलता तो फडफ़ड़ाहट महसूस होती है।

साहब मुझे तो एक ही हजार दिए

एसपी ने जब डोमनिक फ्र ांसिक से पूछताछ की। उसने बताया कि साहब मुझे तो एक ही हजार दिए है। मैं नहीं जानता की लूट की रकम है। आरोपी जैकी सिंह और मुबारक ने १०-१० हजार बांटे और हरदीप सिंह को ७ हजार रुपए दिए। पुलिस ने १८ हजार रुपए जब्त किए। बाकि रकम आरोपियों ने कपड़े और नशा में उड़ा दिया।

इन आरोपियों को पकड़ा

आरोपी का जैकी सिंह (30 वर्ष) अर्जुन नगर, मुबारक हुसैन (34 वर्ष) निवासी बसंत टाकीज के पीछे कैम्प-1, हरदीप सिंह उर्फ बंटी (33 वर्ष) कोहका और डोमनिक फ्राांसिक(28वर्ष) निवासी केम्प-1 शामिल है।