दुर्ग में वारदात: कीर्तन से घर लौट रही बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नेचिंग, बदमाश ने ढकेला सड़क पर गिरी सिर में आई गंभीर चोट

CG Prime News@भिलाई. कीर्तन से घर लौट रही बुजुर्ग महिला चेन स्नेचिंग की शिकार हो गई। स्कूटर सवार दो युवक पहुंचे थे। पीछे बैठा युवक गाड़ी से उतर कर बुजुर्ग महिला का इंतजार करने लगा। जैसे ही वह पहुंची आरोपी उसके गले में झपट्टा मारा और तीन तोला सोने की चेन का टुकड़ा लेकर भाग गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी में जुटी है। पुलिस इस मामले में चोरी के प्रकरण में जुर्म दर्ज किया है।

पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम सवा छः बजे एमआईजी- 77 जैन चाट सेंटर के पास की है। एमआईजी-73 निवासी उर्मिला अग्रवाल (65 वर्ष) घर के पास में चल रहे कीर्तन में गई थी। वहां से घर लौट रही थी। जैन चाट सेंटर के पास जैसे ही पहुंची। वहीं सड़क किनारे खड़ा युवक उसके गले में झपट्टा मार दिया। महिला संभल पाती की बजमाश ने धक्का दिया और वह सड़क पर गिर गई। सोने की चेन का आधा हिस्सा बदमाश के हाथ लगा और वह मौके से भाग गया। आस-पास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े, लेकिन वह भागने में सफल रहा। सड़क पर गिरने से बुजुर्ग महिला के सिर, हाथ और कमर में गंभीर चोट आई। अस्पताल में उपचार चल रहा है।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

स्कूटर सवार दो युवक एमआईजी 77 के पास पहुंचे और गाड़ी को खड़ी किया। एक युवक गाड़ी से उतर कर महिला के इंतजार में किनारे खड़ा हो गया। दूसरा स्कूटर लेकर वहां से चला गया। जैसे ही महिला वहां से गुजरते हुए आगे बढ़ी। पीछे से बदमाश पहुंचा और गला से चेन खींच डाला। महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन बदमाश हाथ झटककर आधा टुकड़ा लेकर भाग गया। थोड़ी दूर में स्कूटर चालू कर इंतजार में खड़ा युवक उसे बैठाया और दोनों गाड़ी में सवार होकर भाग गए। वैभव बैंकर, प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस चौकी पद्मनाभपुर ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज को कलेक्ट किया गया है। फुटेज के आधार पर संदेहियों की खोजबीन जारी है। मामले को बहुत जल्द शार्टआउट कर लेंगे।