भिलाई@CG Prime News. रिसाली क्षेत्र के रावण दहन कार्यक्रम में कांग्रेसी नेताओं ने मरोदा टंकी निवासी भाजपा नेता की पीटाई कर दी। इस बीच चाकूबाजी भी हुई, जिसमें भाजपा नेता लकी यादव के हाथ की नस कट गई है। इसके बाद उसे गंभीर हालत में दुर्ग के गंगोत्री हॉस्पटिल के गहन कक्ष में भर्ती कराया गया है। नेवई पुलिस ने मामले में मामूली मारपीट की धाराओं के तरह मामला दर्ज किया है।
नेवई थाना पुलिस ने बताया कि रिसाली दशहरा मैदान में शुक्रवार को रावण दहन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम को देखने मरोदा टंकी के पास रहने वाला भाजपा नेता लोकेश्वर यादव उर्फ लकी अपने साथी मनोज देवांगन के साथ गया था। वह जैसे ही रिसाली स्टेट बैंक के पास पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद कांग्रेसी नेता उबारन टंडन अपने साथी अमन मूर्ति, समीर सेम अन्य के साथ खड़ा था। जहां लकी को देखकर गाली गलौज करने लगे। इस पर लकी यादव ने उनका विरोध किया तो वे लोग और आक्रोशित हो गए और मारपीट पर उतर आए और अमन मूर्ति ने अपनी जेब से धारदार हथियार निकालकर हमला कर दिया। जिससे लकी की हथेली में गहरा घाव हो गया और उसके हाथ की नस कट गई। रक्तस्राव होने से वह बेहोश हो गया, उसे दुर्ग के गंगोत्री हॉस्पिटल ले गए जहां उपचार किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामलमे में उबारन टंडन, अमन मूर्ति और समीर सेम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

