Big Breaking: चेन स्नेचिंग और लूट की वारदात को अंजाम देकर दुर्ग पुलिस को चार दिन से हलाकान करने वाला आरोपी राजनांदगांव में गिरफ्तार

दुर्ग@CG Prime News. पुलिस को पिछले सप्ताहभर से हलाकान करने वाला एक बाइक सवार लुटेरा आखिर में राजनांदगांव में पकड़ा गया। यह वह शातिर आरोपी जिसने महिलाओं और युवतियों से चेन व मोबाइल लूटकर दुर्ग पुलिस को रोज चैलेंज दे रहा था। दुर्ग पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गुरुवार देर रात राजनांदगांव में दबोच लिया। पूछताछ में उसने दुर्ग जिले में कई जगह लूट की वारदातों को अंजाम देना बताया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी छावनी कैंप-1 निवासी जैकी जायसवाल बताया जा रहा है। राजनांदगांव में किराए के मकान में रहता था। दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर में चेन स्नेचिंग और लूट की दर्जनों वारदात को अंजाम दे डाला, लेकिन राजधानी व राजनांदगांव जिले की पुलिस के हाथ नहीं लगा। अतत: दुर्ग पुलिस ने उसे खोज निकाला और राजनांगांव से धरदबोचा। पुलिस लूट की मशरूका बरामद कर रही है। शाम को मामले में एसएसपी दुर्ग खुलासा करेंगे।

सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर, लेकिन पहचान नहीं

इस बाइक सवार लूट के आरोपी तस्वीर सेक्टर 5 में सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उसने 28 सितम्बर की सुबह 5.30 बजे सेक्टर-5, सड़क एसपीए क्वाटर-4, ए निवासी प्रमीला देवी (60 वर्ष) को अपना निशाना बनाया था। सुबह जब वह टहल रही थी तो वह बाइक सवार उनके पास पहुंचा और मुंह दबाकर गिरा दिया। उन्होंने उसका विरोध किया। इस दौरान आरोपी ने उनके गले से 10 ग्राम सोने की चेन को छीना और भागा, लेकिन महिला ने चेन को पकड़ लिया तो उसका आधा हिस्सा ही चोर छीन पाया। एडिशनल एसपी शहर संजय ध्रुव ने बताया कि आरोपी को राजनांदगांव से गिरफ्तार किया है। उसने दुर्ग में हुई चोरियों में भी शामिल होने की बात कबूली है। उसे वहां से दुर्ग लाया जा रहा है।