दुर्ग रेलवे स्टेशन और धमधा रोड में चाकू लेकर लोगों को डराने वाले दो युवक गिरफ्तार, दोनों के कब्जे से मिला चाकू

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two youths arrested for threatening people with knives at Durg Railway Station and Dhamdha Road दुर्ग रेलवे स्टेशन और धमधा रोड में दिनदहाड़े चाकू लेकर डराने वाले गिरोह को पुलिस ने जेल पहुंचा दिया है। दुर्ग की मोहन नगर थाना पुलिस ने सोमवार को चाकूबाजों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से दो चाकू भी जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि 27 अक्टूबर को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चाकू लेकर राहगीरों को डरा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।

दोनों युवक के पास मिला चाकू

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने और तलाशी लेने पर दोनों युवकों से चाकू मिला। आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 572/25 बारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके उन्हें जेल भेजा गया।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. रोमन कुमार ठाकुर, पिता जयलाल ठाकुर, उम्र 28 साल निवासी वार्ड 15 सिकोला बस्ती, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।

2. अश्वनी साहू, पिता धनराज साहू, उम्र 20 साल, निवासी शक्ति नगर दुर्ग, कब्जे से एक स्टील का चाकू जब्त किया गया है।