CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई में एग रोल बेचने वाले दो इंजीनियर भाइयों विष्णु और शुभम शाह के अपहरण की गुत्थी देर रात सुलझ गई। दोनों इंजीनियर भाइयों को किसी और ने नहीं बल्कि यूपी पुलिस ने 1 करोड़ के धोखाधड़ी के मामले में उठा लिया है।
जब छावनी थाना पुलिस ने दोनों भाइयों के पिता की शिकायत पर इस मामले की जांच शुरू की तब जाकर पता चला कि कार में दोनों भाइयों को ले जाने वाले कोई और नहीं बल्कि UP पुलिस के जवान थे।
यह है पूरा मामला
गुरुवार की रात छावनी क्षेत्र में उस वक्त हलचल मच गई। जब ठेला पर अंडा रोल बेच रहे दो सगे इंजीनियर भाइयों को अचानक एक सफेद कार से आए लोग उठा ले गए। इलाके में अपहरण की सनसनी फैल गई। पिता शिव शंकर शाह सीधे थाने पहुंचे और अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी।
1 करोड़ ठगी की
राजे सुल्तानपुर थाना पुलिस का दावा है कि दोनों भाइयों ने फर्जी नौकरी और वीजा के नाम पर लोगों से 1 करोड़ रुपए की ठगी की है। एक शख्स को तो इजराइल भेजने का झांसा देकर नकली वीजा और फ्लाइट टिकट पकड़ा दिया। मामला दर्जनों लोगों से जुड़े ठगी नेटवर्क का बताया जा रहा है।भिलाई में हुई इस फिल्मी स्टाइल कार्रवाई ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है।
पुलिस ने बताया अपहरण का केस नहीं
इस मामले में भिलाई की छावनी थाना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरप्रदेश जिला अंबेडकर नगर थाना राजे सुलतानपुर में दर्ज दो अपराध क्रमांक 184/25, 185/25 में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मौके पर मौजूद परिजन को सूचना दी गई थी। दुर्ग पुलिस को जानकारी दी गई।

