रायपुर। छत्तीसगढ़ में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। भारत सरकार ने राज्य के वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार देने की मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही वे छत्तीसगढ़ के पहले ऐसे मुख्य सचिव बन गए हैं जिन्हें कार्यकाल समाप्ति के बाद भी एक्सटेंशन मिला है।
नया मुख्य सचिव चुनने पर नहीं हुआ फैसला
राज्य सरकार के पास नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर कई विकल्प मौजूद थे, लेकिन किसी पर अंतिम फैसला नहीं हो पाया। इसी बीच केंद्र सरकार की सहमति के बाद अमिताभ जैन को कार्यकाल विस्तार दे दिया गया है।
अनुभव के दम पर मिला भरोसा
1989 बैच के आईएएस अधिकारी अमिताभ जैन की गिनती छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ और अनुभवी अफसरों में होती है। उनके प्रशासनिक अनुभव और कुशल कार्यशैली को देखते हुए सरकार ने सेवा विस्तार की सिफारिश की थी, जिसे अब केंद्र ने स्वीकार कर लिया है।

