CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में एक जीजा और साली ने मिलकर युवक को मैसेज और चेटिंग वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपए वसूल लिए। इसके बाद भी वो लगातर युवक से और पैसों की डिमांड करते रहे। जिसके बाद परेशान युवक को इसकी शिकायत नंदिनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं साली फिलहाल फरार है। पीडि़त युवक ग्राम पथरिया का रहने वाला है। वहीं आरोपी युवती भिलाई की रहने वाली है।
जान से मारने की धमकी दी
पुलिस ने बताया कि ज्यादा पैसों के लालच में दोनों आरोपी 7 जून 2025 को वसूली के लिए युवक के घर उसके गांव पथरिया पहुंच गए। वहां पैसे नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी देने लगे। दोनों आरोपियों की धमकी से परेशान होकर युवक ने नंदिनी थाने में मामला दर्ज कराया था। दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम को गिरफ्तार कर लिया है। युवती फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
ऐसे शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
पुलिस के अनुसार, पीडि़त युवक ने 27 जून को नंदिनी थाना में युवती और उसके जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। युवक की शिकायत के मुताबिक, 2008 से युवक की आरोपी युवती से पहचान थी। इस दौरान उनका आपस में मिलना-जुलना और बातचीत भी होती थी।
इसी दौरान वर्ष 2013 में युवती की शादी हो गई, और दोनों का संपर्क टूट गया था। लेकिन 2021 में युवती ने युवक को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा। फेसबुक पर फ्रेंड बनने के बाद युवती ने उसका मोबाइल नंबर मांगा। मोबाइल नंबर लेने के बाद फिर से दोनों की आपस में बातचीत शुरू हो गई। दोनों में नजदीकियां बढऩे के साथ ही वॉट्सऐप पर चैटिंग भी होने लगी। युवती ने दोनों के बीच हुए बातचीत के मैसेज और कॉल के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग अपने पास रख लिया था।
फोन में रिकॉर्ड कर ली सारी बातें
युवती अपने फोन में सुरक्षित रखे हुए मैसेज, चैटिंग, कॉल और वीडियो रिकॉर्डिंग को वायरल करने की धमकी देने लगी। इसके बदले युवती ने युवक से अपने लिए अलग से घर और उसकी सैलरी का आधा हिस्सा मांगने लगी। युवती की लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवक ने उससे मिलना-जुलना और बातचीत करना बंद कर दिया।
युवक को डराने लगी युवती
धमकी का असर नहीं होता देख शातिर युवती ने अपने जीजा चिंटू उर्फ मोहम्मद असलम (25 वर्ष) के साथ मिलकर दबाव बनाने लगी। दोनों ने युवक को डरा धमका कर करीब 2 लाख रुपए वसूल लिए। पैसे मिलने के बाद दोनों का लालच बढ़ता चला गया। दोनों मिलकर वीडियो वायरल करने और बर्बाद करने की धमकी देते रहे।

